लखपति दीदी योजना के तहत पांच महिलाओं को मिला 1-1 लाख का ऋण
Sambhal News - गुन्नौर ब्लॉक के गांव नूरपुर में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के अंतर्गत एक लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र...
गुन्नौर ब्लॉक के गांव नूरपुर में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शुक्रवार को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक-एक लाख का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। गुन्नौर के गांव नूरपुर में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा एनआरएलएम के तहत लखपति दीदी ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लखपति दीदी योजना के तहत पांच लखपति दीदी को प्रथमा बैंक के महाप्रबंधक दीपक कुमार एवं बदायूं क्षेत्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राम अवतार शर्मा, खंड विकास अधिकारी गुन्नौर नरेश पाल सिंह ने एक-एक लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। साथ ही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ऋण विभाग मैनेजर अविनाश वाजपेई, बबराला ब्रांच मैनेजर आलोक, भकरौली मैनेजर मनोज गुप्ता, पुष्पेंद्र कुमार, पंकज गौतम, ऋषभ कुमार, गुन्नौर ब्लॉक के नरेश पाल सिंह एवं ग्राम प्रधान मनोज यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।