गंगा एक्सप्रेस-वे का काम कर रहे मजदूरों ने किया प्रदर्शन
गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम कर रहे मजदूरों ने छह माह से मजदूरी न मिलने पर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुरादाबाद-आगरा एनएच पर हड़ताल कर मजदूरों ने कहा कि ठेकेदार ने उनकी मजदूरी नहीं दी,...
गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम कर रहे मजदूरों ने छह माह से मजदूरी न दिए जाने पर निर्माण का काम देख रही कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुरादाबाद-आगरा एनएच पर गांव लहरावन में बने कंपनी के दफ्तर पर हड़ताल पर बैठ गए। मजदूरों का कहना है कि वह उन्नाव, हरदोई, इटावा, प्रयागराज आदि जिलों से करीब 50 से अधिक लोग गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में मिट्टी का काम करने आए थे। पिछले छह माह से ठेकेदार ने उनकी मजदूरी नहीं दी है। इससे परिवार में आर्थिक संकट बना हुआ है। कई बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ठेकेदार कंपनी से भुगतान न होने की बात कहकर टाल देता है। ठेकेदार निखिल का कहना है कि कंपनी को काम के बिल आदि दे दिए हैं। इसके बाद भी कंपनी के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। पिछले करीब छह माह से कोई भुगतान नहीं किया है। राजाबाबू, भूरेसिंह, धर्मपाल, ईदरीश, प्रशांत सिंह, कल्लू, संतोष कुमार, इंद्रपाल सिंह, शंभू आदि मजदूर मौजूद रहे।
किसानों ने भी भुगतान न होने का आरोप लगाया
गांव लहरावन पर बने दफ्तर पर पहुंचकर गांव लहरावन, मझोला, रायपुरकला, पुरा आदि के किसानों ने मिट्टी का भुगतान न करने का आरोप लगाया। किसान जितेंद्र सिंह, राकेश, वीरपाल, सचिन चौहान आदि का कहना है कि ठेकेदार ने उनके खेतों से मिट्टी का उठान किया है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इससे खेत उबड़-खाबड़ पड़े हैं। खेती भी नहीं हो पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।