प्रेमिका के साथ पकड़े गए युवक पर दुष्कर्म का केस
Sambhal News - कैलादेवी के ततारपुर घोसी गांव में एक युवक पर विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। युवक और महिला के बीच पिछले कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के समय, महिला जब बाहर गई थी, तब युवक ने...
कैलादेवी थाना क्षेत्र के ततारपुर घोसी गांव में एक युवक पर विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। गांव के एक लैब टेक्नीशियन युवक का पिछले कई महीनों से पड़ोस में रहने वाली एक विधवा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार रात जब महिला सोच करने बाहर गई तब आरोपी ने उसे जबरन उठाकर पास की झोपड़ी में ले गया। वहां युवक ने महिला के साथ जबरदस्ती की। महिला की शोर मचाने की आवाज सुनकर उसकी ननद मौके पर पहुंच गई। उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। रविवार को पीड़िता ने थाना पहुंचकर इस घटना की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी और मंगलवार को आरोपी लैब टेक्नीशियन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।