एसडीएम ने तिरंगा रैली का किया शुभारंभ
Sambhal News - कोतवाली पुलिस ने बबराला व गुन्नौर में बाइकों से तिरंगा रैली निकालते हुए आजादी का उत्सव मनाया। पुलिसकर्मियों ने भारत माता के जयकारे लगाए। गुन्नौर उप जिलाधिकारी व सीओ ने कहा कि आजादी के महोत्सव को लेकर...
कोतवाली पुलिस ने बबराला व गुन्नौर नगर में बाइकों से तिरंगा रैली निकालते हुए आजादी का उत्सव मनाया। पुलिसकर्मियों ने भारत माता के जय जयकार लगाते हुए चल रहे थे। गुन्नौर उप जिलाधिकारी व सीओ गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आजादी के महोत्सव को लेकर हम सभी काफी उत्साह है। आजादी के लिए संघर्ष करने वाले लोगों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिनके लिए हमारा उत्साह हमेशा हमेशा के लिए बना रहेगा। इस मौके पर गुन्नौर कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज नवीन कुमार शर्मा, बबराला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, नरोरा बैराज चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह, एसआई , इंद्रजीत, मनोज, विकास, रूपेंद्र, नवीन राणा, समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।