Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsJoint Team Formed for Quick Resolution of Land Disputes during Thana Samadhan Diwas

भूमि विवाद के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित

Sambhal News - थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जमीनी विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाई। कुल 12 शिकायतें प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित

थाना रजपुरा में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जमीनी विवादों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित की। समाधान दिवस में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे, पैमाइश विवाद, सहखातेदार द्वारा भूमि जोतने से रोकने जैसी कई शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने इन शिकायतों को सूचीबद्ध करते हुए राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के इन विवादों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उनका उद्देश्य यह है कि फरियादी बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर न भटकें। जिलाधिकारी ने ग्राम मोलनपुर डांडा से संबंधित एक गंभीर शिकायत पर उप जिलाधिकारी को तत्काल निर्देशित किया कि तहसीलदार को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाए और किसानों को उनकी भूमि जोतने का अधिकार दिलवाया जाए। समाधान दिवस में कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी रजपुरा अमरजीत सिंह, थानाध्यक्ष रजपुरा और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जुनावई में आईं 10 शिकायतें, एक का निस्तारण

जुनावई। शनिवार को जुनावई थाने में नायब तहसीलदार बबलू कुमार और नवागत थाना प्रभारी संत कुमार सिंह की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल दस शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें नौ शिकायतें जमीन विवाद से और एक घरेलू कलह से संबंधित रही।

खिरकबारी की एक महिला ने पति पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने मौके पर एक जमीन विवाद से जुड़ी शिकायत का त्वरित निस्तारण करते हुए टीम भेजकर समाधान कराया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित लेखपालों और कानूनगो को जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाधान दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी संत कुमार सिंह, एसएसआई संजय कुमार सिंह, कुलदीप कुमार, कानूनगो नदीम, ओमपाल, जहारी सिंह, लेखपाल सत्बनत सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें