Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलJob Fair in Bahjoi 478 Youths Selected for Employment

मेले में 478 बेरोजगारों का रोजगार के लिए किया गया चयन

बहजोई रोड पर मार्डन पब्लिक कॉलेज में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 783 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 478 का चयन किया गया। 12 प्रतिष्ठित कंपनियों ने 950 पदों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 23 Oct 2024 06:09 PM
share Share

बहजोई रोड के मार्डन पब्लिक कॉलेज के मैदान में जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 478 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया। रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी आमिर जुबैर ने अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सलिंग कराई गई। मेले में स्पार्क मिंडा नोएडा, मदरसन नोएडा, टाइम्सप्रो नोएडा, नवभारत फर्टिलाइजर्स, जेनेवा क्रॉप, पुखराज हेल्थ केयर पंजाब, भारतीय जीवन बीमा निगम संभल, इंडियन सिक्योरिटी फोर्स संभल आदि 12 प्रतिष्ठित कंपनियों ने 950 पदों के साथ प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ़ राजकुमार गोयल ने अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने संबंधी जानकारी दी गई एवं अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाया। मेले में 783 अभ्यर्थी उपस्थित हुए,जिसमें 478 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम रोजगार के लिए किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधकअशोक यादव, अमोल कंचन एवं ला कालेज के प्राचार्य डॉ़ मनोज गुप्ता मौजूद रहे। रोजगार मेले में संचालन सेवायोजन कार्यालय के मेला प्रभारी गौरव पूठिया ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें