Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलJCB agitated over encroachment amid protests in Sirsi

सिरसी में विरोध के बीच अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, हड़कंप

सिरसी में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जेसीबी ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। कुछ लोगों ने विरोध किया तो सख्ती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 9 April 2021 07:03 PM
share Share

संभल/सिरसी। हिन्दुस्तान संवाद

सिरसी में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जेसीबी ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। कुछ लोगों ने विरोध किया तो सख्ती की गई। पुलिस ने इकट्ठा हुई भीड़ को दौड़ा दिया। अधिशासी अधिकारी ने साफ कहा कि अब अतिक्रमण हुआ तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

सिरसी में सड़क के दोनों तरफ अस्थाई खोखे, दुकानें, पकौड़ी, जूस के ठेलों आदि की वजह से अतिक्रमण का माहौल बना रहा। नगर पंचायत की ओर से पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए और अतिक्रमण हटाने का समय भी दिया गया। कार्रवाई की चेतावनी मिलने पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटा भी लिया लेकिन कई स्थानों पर अवैध रूप से दुकानें और खोखे लगते रहे। इस बीच शुक्रवार को दोपहर के वक्त अधिशासी अधिकारी पृथ्वीराज यादव के नेतृत्व में टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने संभल-मुरादाबाद मार्ग पर दोनों तरफ सड़क पर पसरे अतिक्रमण को हटाना शुरु किया। जेसीबी ने कई दुकानों और खोखों को ध्वस्त कर दिया। कुछ लोगों ने अभियान का विरोध किया तो कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जेसीबी अतिक्रमण पर गरजते हुए नगर पंचायत तिराहे बिलारी मार्ग पर पहुंची। वहां भी अतिक्रमण को हटाने का काम किया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। तब पुलिस ने भीड़ को दौड़ा दिया। अभियान चलने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप भी मचा। कुछ लोगों ने खुद भी अतिक्रमण को हटाने का काम किया।

अतिक्रमण किया तो होगी एफआईआर

संभल। अधिशासी अधिकारी सिरसी पृथ्वीराज यादव का कहना है कि अब अतिक्रमण हटवाया गया है। लोगों से कहा गया है कि वह अतिक्रमण न करें। बावजूद इसके भविष्य में अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिह्नित करने के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें