Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsJamiat Ulema Hind Provides Support to Victims Families in Delhi and Gujarat Violence

जमीयत उलेमा हिंद ने हिंसा में मारे गए युवकों के परिवारों से की मुलाकात

Sambhal News - जमीयत उलेमा हिंद के पदाधिकारी शाही जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद 24 नवंबर को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 28 Feb 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
जमीयत उलेमा हिंद ने हिंसा में मारे गए युवकों के परिवारों से की मुलाकात

जमीयत उलेमा हिंद के पदाधिकारी गुरुवार को दिल्ली और गुजरात से संभल पहुंचे। उन्होंने शाही जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद 24 नवंबर को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी। संस्था ने पीड़ित परिवारों के बच्चों की शिक्षा और भविष्य को संवारने के लिए एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। जमीयत उलेमा हिंद के पदाधिकारियों ने कहा कि यह मदद केवल आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि वे आगे भी इन परिवारों की हर संभव सहायता करेंगे। संस्था के पदाधिकारी दोपहर को शाही जामा मस्जिद पहुंचे, जहां उन्होंने नमाज अदा की और सभी के लिए अमन-शांति की दुआ की। मस्जिद में मौलाना और अन्य लोगों से मुलाकात भी की। जिसमें समुदाय की भलाई और आपसी सौहार्द को बनाए रखने पर चर्चा हुई। संस्था की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा। पीड़ित परिवारों ने जमीयत उलेमा हिंद का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कठिन समय में उन्हें जो सहारा मिला है, वह बेहद मायने रखता है। जमीयत उलेमा हिंद ने आश्वासन दिया कि वे आगे भी ऐसे जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे और समाज में भाईचारे और शांति बनाए रखने के लिए प्रयास करते रहेंगे। इससे पूर्व में जमीयत उलेमा हिंद ने मृतक परिवारों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता दी थी। इस दौरान मौलाना कुद्दूस नदवी, मौलाना नदीम, मौलाना अबुल हसन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें