Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलInvestors uproar against the chit fund company in Chandausi

चन्दौसी में चिटफंड कंपनी के खिलाफ निवेशकों ने किया हंगामा

चिटफंड कंपनी द्वारा निवेशकों का पैसा नहीं दिए जाने पर गुरुवार को चन्दौसी में निवेशकों ने कंपनी दफ्तर पहुंच कर जमकर हंगामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 1 Nov 2019 12:55 AM
share Share

चिटफंड कंपनी द्वारा निवेशकों का पैसा नहीं दिए जाने पर गुरुवार को चन्दौसी में निवेशकों ने कंपनी दफ्तर पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए दफ्तर में मौजूद व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आयी। निवेशकों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

तहसील संभल के गांव महोरा लखूपुरा निवासी रनवीर सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि निम्बल ग्लोबलल कोआपेटिव सोसायटी में आठ साल पहले धनराशि का निवेश किया था। उसके साथ रिश्तेदारों ने भी कंपनी में साढ़े तीन लाख रुपया जमा किया गया था। छह साल बाद अपना पैसा वापस देने को कहा था लेकिन टालमटोल चलती रही। गुरुवार को वह रिश्तेदारों के साथ सुभाष रोड स्थित कंपनी कार्यालय पर अपना पैसा लेने गया था। कार्यालय में मौजूद व्यक्ति रोहित ने टालमटोल करते हुए पॉलिसी की अवधि एक साल और बढ़ाने पर जोर देने लगा। विरोध करने पर कहासुनी करने लगा। तीखी नोकझोंक होने लगी। खासा हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस रोहित को कोतवाली ले आयी। प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें