कम उम्र में निवेश करने की डाले आदत: दुबे
एमजीएम कॉलेज में सोमवार को वाणिज्य संकाय और सेबी द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.मनीष टंडन ने छात्रों को निवेश के विभिन्न विकल्पों के बारे में बताया और कहा कि निवेश मुद्रास्फीति से...
एमजीएम कालेज में सोमवार को वाणिज्य संकाय व सेबी के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष डॉ.मनीष टंडन, प्राचार्य डॉ.योगेन्द्र कुमार, राघवेन्द्र प्रताप सिंह व डॉ.आनंद कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संगोष्ठी दो सत्रों में किया गया। वक्ताओं ने कहा, कम उम्र से ही निवेश की आदत डालनी चाहिए। डॉ.मनीष टंडन ने छात्र-छात्राओं को निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए निवेश के बहुत सारे विकल्प बताये। साथ ही यह भी बताया कि निवेश ऐसा होना चाहिए जो मुद्रास्फीति की दर को हरा सके। रिर्टन हमेशा ऐसा हो जो मुद्रास्फीति की दर से अधिक हो तभी निवेश की उपयोगिता होगी। प्राचार्य डॉ.योगेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं को शेयर ट्रेडिंग से बचना चाहिए, क्योकि 90 प्रतिशत से ज्यादा शेयर ट्रेडर हानि उठाते हैं। निवेश का सशक्त माध्यम म्युचुलफंड है। जिससे आप अपने सपने का साकार कर सके हैं।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ.संजय दुबे ने कहा कि निवेश जितनी जल्दी व कम उम्र में करने की आदत डाली जाये, उतना ही अच्छा है। इस दौरान महाविद्याल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।