Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsInvestigation into November 24 Violence at Jama Masjid Reaches Final Stage

संभल हिंसा की न्यायिक जांच अंतिम दौर में, दूसरे दिन भी आयोग की टीम ने लिए कई के बयान

Sambhal News - 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में हुई हिंसा की जांच अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग ने चौथी बार संभल पहुंचकर 29 लोगों के बयान दर्ज किए। हिंसा में चार लोगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 1 March 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा की न्यायिक जांच अंतिम दौर में, दूसरे दिन भी आयोग की टीम ने लिए कई के बयान

चौबीस नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा की जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग की टीम शुक्रवार को चौथी बार संभल पहुंची थी। टीम ने पहले दिन एडीएम और सर्वे टीम में शामिल अधिवक्ताओं समेत 29 लोगों के बयान दर्ज किए। शनिवार को दूसरे दिन आयोग की टीम ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट में कई के बयान दर्ज किए। जानकारों का कहना है कि आज डीएम और एसपी के बयान भी दर्ज हो सकते हैं। क्या हुआ था 24 नवंबर को?

शाही जामा मस्जिद में दूसरे दौर के सर्वे के दौरान उग्र विरोध के बीच हिंसा भड़क उठी। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हालात बेकाबू होने पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया और सरकार ने तत्काल न्यायिक जांच आयोग का गठन किया। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय आयोग में पूर्व डीजीपी ए.के.जैन और रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव अमित मोहन शामिल हैं। आयोग लगातार गहनता से जांच कर रहा है और अब तक कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा चुका है।

1 दिसंबर: आयोग ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों से जानकारी ली।

21 जनवरी: टीम ने जामा मस्जिद क्षेत्र और विदेशी कारतूस मिलने वाले स्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान 21 पुलिसकर्मियों समेत 60 लोगों के बयान दर्ज हुए।

30 जनवरी: तीसरी बार आई टीम ने स्वास्थ्य, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बयान दर्ज किए, जिनमें एएसपी श्रीशचंद्र और डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू शामिल रहे।

आज दर्ज हो सकते हैं डीएम-एसपी के बयान

आयोग की टीम ने शनिवार सुबह 10:30 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर पूछताछ शुरू की। सूत्रों की माने, तो शनिवार को अन्य लोगों के बयान के अलावा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के बयान भी दर्ज हो सकते हैं। इससे पहले आयोग एडीएम समेत 29 लोगों के बयान दर्ज  कर  चुका  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें