Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsInter-College Speech Competition Held at Shankar Bhushan Sharan College

फात्मा और कौशल ने दिया सबसे अच्छा भाषण

Sambhal News - शंकर भूषण शरण जनता इंटर कालेज में जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। फात्मा समन सुल्ताना ने प्रथम, कौशल कुमार शर्मा ने द्वितीय और बबिता ने तृतीय स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 10 Jan 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on

शहर के शंकर भूषण शरण जनता इंटर कालेज में शुक्रवार को जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ. टेकचन्द, रणधीर सिह, भारती शर्मा रहे। शंकर भूषण शरण जनता इंटर कालेज की कक्षा 9 की छात्रा फात्मा समन सुल्ताना ने प्रथम स्थान और सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज बहजोई के कक्षा 9 के छात्र कौशल कुमार शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भरतिया गर्ल्स इंटर कालेज चन्दौसी की कक्षा 11 की छात्रा बबिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी चयनियत छात्र-छात्राओं को सीपी सिंह प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने आर्शीवाद दिया। प्रतियोगिता का संचालन मनोज कुमार भास्कर ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नरेन्द्र सिंह सोलंकी और समस्त विद्यालय परिवार ने अपना अपना सहयोग दिया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह वर्तवाल से सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें