Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsInnovative Children s Fair Organized by Basic Education Department and Involve Foundation in Gunaur

टीचिंग लर्निंग मैटेरियल पर की गई चर्चा

Sambhal News - गुन्नौर के संविलयन विद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग और इन्वाल्व फाउंडेशन द्वारा निपुण चैंपियनों के नेतृत्व में एक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य छात्रों की कौशल अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 7 March 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
टीचिंग लर्निंग मैटेरियल पर की गई चर्चा

ब्लाक गुन्नौर के संविलयन विद्यालय गुन्नौर में गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग एवं इन्वाल्व फाउंडेशन की ओर से निपुण चैंपियनों के नेतृत्व में बच्चों का, बच्चों के लिए, बच्चों के द्वारा मेले का आयोजन किया गया। इस अनोखे आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों की कौशल अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना और आत्मविश्वास विकसित करना था। मेले में 20 विद्यालयों के शिक्षकों और निपुण चैंपियनों ने भाग लिया। उन्होंने विज्ञान गैलरी, प्रोजेक्ट्स, सोलर प्रोजेक्ट सहित विभिन्न नवाचारों का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में छात्रों ने अपने कौशल का परिचय देते हुए टीचिंग लर्निंग मैटेरियल (TLM) पर चर्चा, एंकरिंग और स्वागत समारोह जैसी सभी व्यवस्थाओं का नेतृत्व किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ गोरखनाथ भट्ट, बीएसए अलका शर्मा और सीओ दीपक तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। एसपी बिश्नोई ने निपुण चैंपियनों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में इस तरह का बाल-केंद्रित मेला पहली बार देख रहा हूं, जहां सभी गतिविधियों का नेतृत्व स्वयं छात्र कर रहे हैं। निपुण चैंपियन बनने से आत्मविश्वास विकसित होता है और यही आत्मविश्वास हमें सफलता की ओर ले जाता है। उन्होंने छात्रों को पीयर लर्निंग (सहपाठी शिक्षण) के महत्व को रेखांकित किया और इस तरह के आयोजनों को निरंतर बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। मेले में छात्रों ने विज्ञान, सौर ऊर्जा, व नवाचारों का प्रदर्शन किया। निपुण चैंपियनों द्वारा एंकरिंग, स्वागत व संचालन किया गया। इस दौरान इन्वाल्व फाउंडेशन के संदीप कुमार सोनी, ब्लॉक के एस.आर.जी, ए.आर.पी., शिक्षकगण और इन्वाल्व फाउंडेशन की टीम भी मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।