Indian Farmers Union Protests Over Electricity and Ration Distribution Issues भाकियू पंचायत में बिजली, खाद-बीज के मुद्दे उठे, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIndian Farmers Union Protests Over Electricity and Ration Distribution Issues

भाकियू पंचायत में बिजली, खाद-बीज के मुद्दे उठे

Sambhal News - रहोली चौराहा के गार्डन में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत हुई, जिसमें बिजली, राशन वितरण, और खाद बीज के मुद्दे उठाए गए। किसानों ने बिजली की समस्या और राशन वितरण में धांधली पर आपत्ति जताई। 28 मई से...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 19 May 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
भाकियू पंचायत में बिजली, खाद-बीज के मुद्दे उठे

रहोली चौराहा स्थित एक गार्डन में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की संगठन विस्तार व किसान जागृति पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली, राशन वितरण, खाद बीज आदि का मुद्दा प्रमुखता से उठाए गए। बिजली व्यवस्था में सुधार न होने पर 28 मई से अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर आंदोलन की चेतावनी दी गई। पंचयात में प्रदेश प्रमुख महासचिव/प्रभारी पश्चमी उत्तर प्रदेश विजेंद्र यादव व जिलाध्यक्ष मनपाल सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के तार व खंभे जर्ज़र हो रहे हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

पहले भी कई बार हादसा हो चुके है, बिजली विभाग शैडयूल के अनुसार किसानों को बिजली देने मे असमर्थ है। राशन वितरण में जनपद मे धांधली हो रही है। घर तक राशन पहुंचाने का ठेका होने के बाद राशन की दुकान तक खाद्यान्न नहीं पहुंचाया जा रहा है। शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद मे अधिकारियो के द्वारा किसानो की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।गर्मी के कारण फसलें सूख्रने के कगार पर है। इससे किसानों में काफी रोष है। इस दौरान निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही बिजली संबंधी सभी समस्याओं का समाधान नहीं होता है। तो संगठन 28 मई अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर आंदोलन शुरू करेगा। पंचायत के आयोजक समीर खान,बसीम खान, मुजफ्फर हुसैन रहे। जबकि अध्यक्षता महावीर सिंह ने की तथा संचालन महेश यादव ने किया। उदयवीर सिंह,जवर सिंह, पूरेन्द्र सिंह, देशराज सिंह,महावीर सिंह, रामवीर सिंह, केपी यादव, दुर्गपाल कुशवाह, कल्याण सिंह, उदयवीर सिंह, हाजी अजीम सिद्धकी, शहीद हुसैन हैदर अली, उवैस खान, जैद, आजाद मलिक, मुनेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।