Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIndian Farmers Union Demands Action Against Terrorists After Tourist Killings in Jammu and Kashmir

आतंकियों पर सख्त कार्रवाई के लिए कलक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन

Sambhal News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कलक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में 26 पर्यटकों की हत्या के खिलाफ प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने आतंकियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 28 April 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
आतंकियों पर सख्त कार्रवाई के लिए कलक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आशीष गुप्ता को सौंपकर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। रविवार को कलक्ट्रेट सभागार के बरामदे में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश में इस आतंकी घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे आतंकी इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिमाकत न कर सकें। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के जिम्मेदार दहशतगर्त संगठन लश्कर ए तैयबा पर बड़ी कार्रवाई के लिए देश की सेना को खुली छूट दी जाए। इस बीच मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, युवा जिलाध्यक्ष केपी राणा, सत्यवीर सिंह, सत्यभान सिंह, भूरे सिंह, जसवीर सिंह, विपिन यादव, रिंकू राघव, अनुज वार्ष्णेय, जयदीप राघव, इंद्रपाल सिंह, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें