तहसील में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन
Sambhal News - भारतीय किसान यूनियन असली के अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह के बड़े भाई चौधरी राजपाल सिंह का निधन हो गया। इस कारण भाकियू (असली) परिवार ने अपने सभी कार्यक्रम तीन दिन के लिए स्थगित कर दिए। 14 मई को चन्दौसी में...

भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष गांव मुबारिकपुर निवासी चौधरी हरपाल सिंह के बड़े भाई चौधरी राजपाल सिंह का रविवार को हृदय गति रुक जाने के निधन हो गया था। जिसके कारण शोक में डूबे भाकियू (असली) परिवार ने अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रम तीन दिन के लिए स्थगित कर दिए गए थे। जिनमें तहसील चन्दौसी में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में 13 मई को तहसील कार्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन का प्रस्तावित कार्यक्रम शामिल था। जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में तहसील चन्दौसी में व्याप्त भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के प्रति तहसील प्रशासन की उदासीनता तथा तहसील चन्दौसी में हो रहे किसानों के इस आर्थिक शोषण को लेकर तीव्र रोष प्रकट किया गया और तहसील चन्दौसी में व्याप्त इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध 14 मई को अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।