आतंकवाद के पुतले की अर्थी निकालकर किया गया दहन
Sambhal News - भारतीय सद्भावना मंच के कार्यकर्ताओं ने नुसरत इलाही के नेतृत्व में सिरसी रेलवे क्रॉसिंग पर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमलों की निंदा की और...

भारतीय सद्भावना मंच गो प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं संभल नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष नुसरत इलाही के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने सिरसी रेलवे क्रॉसिंग स्थित कोल्ड स्टोर में इकट्ठा होकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतले की अर्थी का दहन किया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में आतंकवादियों द्वारा टूरिस्ट पर किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। नुसरत इलाही ने कहा कि कोई भी ताकत हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकती। अगर किसी ने जुर्रत की तो एक-एक हिंदुस्तानी मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
हमें भारतीय सेना पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ हम सबको मिलकर के लड़ना है और खड़े होना है। इस मौके पर मोहम्मद असलम, अनवर, मोहम्मद चांद, मोहम्मद इकमाल, जावेद, तस्लीम खान, सरफराज, मोहम्मद इकमाल, उस्मान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।