प्रश्न मंच प्रतियोगिता में 14 स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
Sambhal News - भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित 'भारत को जानो' प्रतियोगिता में संभल और सिरसी के 14 स्कूलों के 36 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। बच्चों ने प्रश्न मंच में उत्साहपूर्वक भाग...
भारत विकास परिषद के तत्वावधान में रविवार को भारत को जानो प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रश्न मंच में संभल एवं सिरसी के 14 स्कूलों के 36 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रश्न मंच में भारत को जानो किताब से एवं करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे गए। छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ एवं कनिष्ठ दो वर्गों में बांटा गया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रश्न मंच में भाग लिय प्रश्न मंच के उपरांत विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र ,मेडल एवं पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान उमेश गर्ग, राकेश अग्रवाल, अवधेश वार्ष्णेय, शशि भूषण शास्त्री, अजय रस्तोगी, अजय कुमार गुप्ता, रविकांत अग्रवाल, मनीष गुप्ता, कृष्णा शास्त्री, प्रमिला गुप्ता, मंजू रस्तोगी, भक्ति रस्तोगी, प्रीति देवल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।