Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIncomplete Road Construction Causes Daily Traffic Issues in Sirsi
सड़क का निर्माण कार्य पूरा न होने से लोग परेशान
Sambhal News - कस्बा सिरसी में संभल मुरादाबाद मार्ग पर स्टेट बैंक से सिरसी पुलिस चौकी तक सड़क का निर्माण कई माह से चल रहा है, लेकिन पूरा नहीं हुआ है। धूल-मिट्टी और जाम की स्थिति से लोग परेशान हैं। दुकानदारों को भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 30 Sep 2024 01:58 AM
कस्बा सिरसी में संभल मुरादाबाद मार्ग पर स्टेट बैंक से सिरसी पुलिस चौकी तक सीमेंटेड सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। कई माह बीतने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। रोजाना धूल-मिट्टी उड़ती रहती है। आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। क्योकि वाहन एक साइड चल रहे हैं। लोगों का कहना है कि जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो दुकानदारों को भारी परेशानी होती रहेगी। वहीं दो फीट ऊंची सड़क बड़ी घटना को दावत दे रही है, क्योंकि फुटपाथ का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। सड़क ऊंची है और फुटपाथ दो फुट से ज्यादा नीचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।