Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsInauguration of New Road at Yashoda Chowk Named Tiranga Market

नवनिर्मित सड़क और बाजार का किया उद्घाटन

Sambhal News - नगर पालिका ने यशोदा चौराहे के निकट नवनिर्मित सड़क का भव्य उद्घाटन किया। दुकानदारों की सहमति से मार्केट का नाम तिरंगा मार्केट रखा गया। पहले कच्ची मिट्टी की सड़क पर दुकानदार काम कर रहे थे, अब नगर पालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 28 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
नवनिर्मित सड़क और बाजार का किया उद्घाटन

नगर पालिका द्वारा शहर के यशोदा चौराहे के निकट नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन बड़े भव्य तरीके से विधान पूर्वक किया गया। साथ ही सभी दुकानदारों की सहमति से मार्केट का नाम तिरंगा मार्केट भी रखा गया। यशोदा चौराहे के पास एक वर्ष पूर्व कच्ची मिट्टी की सड़क पर दुकानदार जैसे तैसे अपनी दुकान खोलकर काम को अंजाम दे रहे थे। जिसे नगर पालिका परिषद ने दुकानदारों के दुख दर्द को समझा और पक्की सड़क, नाली निर्माण एवं पानी टंकी की अच्छी व्यवस्था करके दुकानदारों को उपहार भेंट किया। मार्केट में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन अध्यक्ष पति मुशीर खान तथा सभासद महावीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। चेयरमैन पति मुशीर खान ने कहा कि नगर के प्रत्येक चौराहे, गली मोहल्लों की सड़कों को पक्का करने व नाले नालियों की सफाई करने का काम नगर पालिका की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी दुकानदारों की सहमति देखते हुए सड़क का उद्घाटन करने के पश्चात नव विकसित मार्केट का नाम तिरंगा मार्केट रखने की घोषणा की। इस दौरान हाजी मोहम्मद हबीब, राव आकिफ, मोहम्मद नाजिम एडवोकेट, मोहम्मद आजम, मोहम्मद ओसामा, मोहम्मद तसलीम, आदित्य शर्मा, तेजपाल सैनी, मोहम्मद अजीम, रितिक शर्मा, ताहिर हुसैन, डॉ. सुधांशु वर्मा, अजय कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें