Inauguration Ceremony of Giants Group at Restaurant Commitment to Social Service जायन्ट्स ग्रुप आफ सखी सहेली ने मनाया अधिष्ठापन समारोह, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsInauguration Ceremony of Giants Group at Restaurant Commitment to Social Service

जायन्ट्स ग्रुप आफ सखी सहेली ने मनाया अधिष्ठापन समारोह

Sambhal News - सीता रोड पर एक रेस्टोरेंट में जायन्ट्स ग्रुप आफ सखी सहेली का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सभी ने समाज सेवा का संकल्प लिया। नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई और सम्मानित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 28 March 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
जायन्ट्स ग्रुप आफ सखी सहेली ने मनाया अधिष्ठापन समारोह

सीता रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में जायन्ट्स ग्रुप आफ सखी सहेली का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। सभी ने कार्यक्रम के दौरान बेहतर समाज सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुधा चौधरी, डॉ.उमेश अग्रवाल, पदमा भार्गव, कृष्णौवतार गुप्ता, अनु रस्तोगी, सुभाष रूस्तौगी, शिखा शर्मा, अनीता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। आरोही गुप्ता ने मेरे घर राम आए हैं और अभ्यास श्रीवास्तव ने मोहे रंग दे लाल नंद के लाल गाने पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। वर्ष 2024 में किये गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट श्रीमती सरोज शर्मा के द्वारा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात फेडरेशन उपाध्यक्ष अनु रस्तोगी ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अधिष्ठापन अधिकारी शिखा शर्मा ने कंचनवाला वाष्णेय, सविता भटनागर को उपाध्यक्ष, रजनी गुप्ता को प्रशासनिक निर्देशका, गीता ग्रोवर,वित्तीय निर्देशका, डायरेक्टर मुन्नी देवी सक्सेना, राजेश्वरी श्रीवास्तव, मधु तोमर, संगीता अग्रवाल, सरोज वार्ष्णेय, दीप्ति दूबे, रेनू अग्रवाल, पुष्पा वर्मा को ग्रुप के प्रति उनके कर्तव्यों एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद वर्ष 2025 ग्रुप अध्यक्षा अनीता सक्सेना को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। 2024 में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन से प्राप्त हुए आउट स्टैंडिंग सर्विस वीक व एक्सीलेन्ट मेडिकल कैंप का अवार्ड डॉक्टर उमेश अग्रवाल जी द्वारा रीता बुदियाल को देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनिता सक्सेना ने की तथा संचालन सरोज शर्मा व अंजू राजपूत ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।