Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsImam Performs Call to Prayer on Mosque Roof Without Loudspeaker Sparks Debate on Religious Freedom

लाउडस्पीकर बंद हुआ तो इमाम साहब ने मस्जिद की छत से दी अजान

Sambhal News - संभल के शाही जामा मस्जिद के इमाम ने बिना लाउडस्पीकर के मस्जिद की छत पर अजान पढ़ी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह धार्मिक स्वतंत्रता और प्रशासनिक नियमों के बीच संतुलन बनाने का सवाल उठाता है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 21 Feb 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
लाउडस्पीकर बंद हुआ तो इमाम साहब ने मस्जिद की छत से दी अजान

संभल की शाही जामा मस्जिद के इमाम ने लाउडस्पीकर के बिना मस्जिद की छत पर चढ़कर ऊंची आवाज में अजान पढ़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे परंपरा निभाने की एक अनूठी मिसाल मान रहे हैं। धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर प्रतिबंधित होने के बावजूद, इमाम ने बिना नियम तोड़े अपनी जिम्मेदारी निभाई। इससे वह सुर्खियों में आ गए। धार्मिक स्वतंत्रता बनाम प्रशासनिक नियम

धर्मस्थलों पर ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन यह सवाल भी उठता है कि धार्मिक स्वतंत्रता और प्रशासनिक नियमों में संतुलन कैसे बनाया जाए। अजान देने की यह परंपरा सदियों पुरानी है और इसे निभाने के लिए अब लोग अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। संभल में इससे पहले लाउडस्पीकर से अजान देने पर तीन मस्जिदों के इमामों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इसे लेकर धार्मिक संगठनों और प्रशासन के बीच लगातार चर्चा  हो  रही  है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें