अवैध खनन में लगी एक ट्रैक्टर ट्राली और पटा मशीन पकड़ी
Sambhal News - कोतवाली क्षेत्र के गांव आनंदपुर में अवैध खनन की सूचना पर खान निरीक्षक ने छापेमारी की। छापे के दौरान एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और एक पटा मशीन पकड़ी गई। खनन कर रहे लोग मौके से भाग निकले। खान...
कोतवाली क्षेत्र के गांव आनंदपुर में अवैध खनन कर मिट्टी उठाए जाने की सूचना पर खान निरीक्षक ने गुरुवार की रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली समेत एक पटा मशीन को पकड़ लिया। इससे अवैध खनन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। खनन कर रहे लोग मौके से भाग निकले। शुक्रवार की देर रात सूचना मिलने पर खान निरीक्षक मोहम्मद हलीम ने गांव आनंदपुर में छापा मारा। छापे के दौरान खनन कर रहे लोग ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग गए। खान निरीक्षक ने मौके से एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली समेत एक पटा मशीन को पकड़ लिया। खान निरीक्षक ने बताया कि कई दिनों से गांव आनंदपुर में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। छापेमारी में एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली समेत एक पटा मशीन बरामद की गई है। ट्रैक्टर ट्राली व पकड़ी गई मशीन को सीज करने की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।