Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलIllegal Hospital Raided in Hazratnagar Garhi Health Department Seals Facility

अवैध रूप से संचालित एनके हेल्थ केयर सेंटर सील

हजरतनगरगढ़ी में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने एक अवैध अस्पताल पर छापेमारी की। मानकों का पालन न करने पर अस्पताल को सील किया गया और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। यह कार्रवाई नागरिकों की सुरक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 06:59 PM
share Share

हजरतनगरगढ़ी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी की। टीम ने मानक पूरे नहीं होने पर अस्पताल को सील कर दिया। नोडल अधिकारी ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। संभल-मुरादाबाद मार्ग पर आबादवाली तिराहे पर चल रहे अवैध एनके हेल्थ केयर सेंटर को नोडल अधिकारी डॉ.मनोज चौधरी द्वारा सील किया गया है। डॉ.मनोज चौधरी ने बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा था, जिसके चलते कार्रवाई की गई। अस्पताल के संचालक नौशाद निवासी फूलसिंघा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध स्वास्थ्य सेवाओं पर रोक लगाने के लिए की गई है। जिससे नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें