Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsHonoring Scholars at Ram Bagh Dharm s Ceremony - Future Aspirations Recognized

मेधावियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

Sambhal News - रामबाग धाम के श्री बारह सैनी सेवा सदन में मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एटीएस यूनिटी फाउंडेशन द्वारा वेस्ट स्टूडेंट परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई, जिसमें जूनियर और सीनियर कैटेगरी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 19 Jan 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on

रामबाग धाम के श्री बारह सैनी सेवा सदन रामबाग पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। एटीएस यूनिटी फाउंडेशन के द्वारा बीते पांच जनवरी को एफआर इंटर कॉलेज में वेस्ट स्टूडेंट परीक्षा का आयोजन कराया गया। परीक्षा जूनियर कैटेगरी में कक्षा नौ, दस व सीनियर वर्ग में कक्षा 11,12 के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। रविवार को दोनों ही कैटेगरी में प्रथम से तृतीय वर्ग का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान नितेश, द्वितीय स्थान तोहिद आलम, तृतीय स्थान वंश गौतम ने प्राप्त किया। जबकि सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान अभय, द्वितीय स्थान वाहिद अली व अरविंद राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी मेधावियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज तथा सचिव मोहम्मद तारीख अनवर एवं कोषाध्यक्ष अब्दुल शारिक के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि अपनी भाषा में बच्चों को भविष्य की होने वाली परीक्षाओं एवं दुश्वारियां से भी अवगत कराया गया है। संचालन डॉक्टर दुर्गा टंडन ने किया। इस दौरान अशफाक भारती, वसीम उद्दीन प्रधानाचार्य, विवेक पाठक, तनवीर कुरेशी, अनस उस्मानी, मंगेश, नईम चौधरी, मोहम्मद मुमताज, सरफराज खान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें