Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलHindustan Olympiad A Platform for Students to Showcase Talent and Win Prizes

ओलंपियाड-

हिंदुस्तान ओलंपियाड छात्रों को प्रतिभा दिखाने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का एक बेहतरीन मौका प्रदान करता है। रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर तक चलेगा, और छात्रों को 1 करोड़ से अधिक के पुरस्कार जीतने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 18 Sep 2024 07:30 PM
share Share

शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे गतिविधियां भी स्कूलों में आयोजित होती हैं। इससे छात्रों को तैयारी करने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। इसमें उनकी प्रतिभाएं निखरती हैं। ऐसी ही छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बार फिर ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड कराने जा रहा है। इसको लेकर शहर के स्कूलों में उत्साह देखा जा रहा है। ओलंपियाड से सभी विषयों को समाहित करते हुए विद्यार्थियों की क्षमता के आंकलन से न सिर्फ उनके भविष्य की राह तय करने में मदद मिलेगी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। छात्र-छात्राएं ओलंपियाड में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राएं इसको लेकर काफी उत्सुक हैं। वहीं, उनको पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का भी मौका मिल रहा है। उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के छात्र-छात्राएं इसमें खूब रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। बुधवार को ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड को लेकर जनपद के प्रमुख शिक्षण संस्थानों से व्हाटसऐप संवाद किया गया। इसमें स्कूल के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों, शिक्षकों ने ओलंपियाड को छात्रों के हित में बताया। छात्रों को इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

कार समेत कई पुरस्कार जीतने का मौका

‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड में अबकी बार छात्र-छात्राएं खुद को आने वाले प्रतिस्पर्धा के लिए ही तैयार नहीं करेंगे। बल्कि, उनके पास ढेरों पुरस्कार जीतने का भी मौका है। इस बार ओलंपियाड चैंपियन्स को ‘हिन्दुस्तान कार समेत एक करोड़ से अधिक के इनाम जीतने का मौका दे रहा है। जिसमें ऑल इंडिया टॉपर्स, राज्य टापर्स, जिला टापर्स को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। पहली बार ओलंपियाड में ढाई करोड़ के पुरस्कार होनहार छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे। जबकि, लकी ड्रॉ में कार और ई-स्कूटर जीतने का मौका भी दे रहा है।

31 अक्तूबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन

ओलंपियाड के लिए स्कूलों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बीते एक जुलाई से शुरू हो गई है। यह 31 अक्तूबर तक चलेगी। जबकि, परीक्षा के लिए 9 से 20 दिसंबर तक प्रस्तावित तिथि रखी गई है। फीस 250 रुपये प्रति छात्र रखी गई है।

क्या बोले प्रबंधक व प्रधानाचार्य --

हिंदुस्तान ओलंपियाड का आयोजन प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के भविष्य के लिए बहुत मददगार सिद्ध होता है। इसके जरिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलता है। हिंदुस्तान का यह प्रयास सराहनीय है।

- नीरज यादव, प्रधानाचार्य, श्री जी सुखराम यादव इंटर कालेज, सौंधन, संभल

छात्रों के पास अपनी प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन मौका है। ‘हिन्दुस्तान समाचार पत्र इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कर छात्रों की प्रतिभा निखारने का बेहतरीन कार्य कर उन्हें मंच प्रदान कर रहा है।

- तेजवीर सिंह, प्रधानाचार्य, एंजिल्स पब्लिक स्कूल, संभल

‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड एक अनूठी पहल है जो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रारंभिक स्तर पर तैयार कराता है। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में ओलंपियाड की भूमिका महत्वपूर्ण है।

- यतेंद्र वर्मा, प्रबंधक, द गुरुकुल, चन्दौसी रोड, संभल

हिंदुस्तान ओलंपियाड विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का सही मंच है, ऐसी परीक्षाओं में अच्छी रेंक प्राप्त करने से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। हमारे विद्यालय की छात्रा तनु ने वर्ष 2022 में हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

- ओमकार यादव, प्रबंधक, श्री रामनिवास स्मारक उदयवीर सिंह इंटर कालेज, सौंधन

हिंदुस्तान अखबार की ओलंपियाड परीक्षा बच्चों के लिए भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होगी। इसमें स्कूल के विषय से अलग हटकर प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे बच्चों का ज्ञानवर्धन होता है। हिंदुस्तान का यह कदम सराहनीय है।

- एनएल शर्मा, प्रधानाचार्य, सेंट जॉन्स जूनियर हाई स्कूल, चन्दौसी

हिन्दुस्तार की ओलंपियाड विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का काम कर रहा है। यह न केवल सही मंच दे रहा है। विद्यार्थियों के भविष्य को और अधिक मजबूत बनाने में खासी भूमिका निभा रहा है। इसके लिए हिन्दुस्तान बधाई का पात्र है।

- संगीता भार्गव, संचालिका, एबीसी मांटेसरी स्कूल, चन्दौसी

‘हिन्दुस्तान अखबार की ओर से ओलंपियाड का आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए सराहनीय कदम है। इसमें प्रतिभाग कर छात्रों को अपना ज्ञान परखने का अवसर मिलेगा। इसके लिए ‘हिन्दुस्तान की टीम को शुभकामनाएं।

- अंशु रानी, प्रबंधक, चंदावली इंटर कालेज, सिंहपुरसानी

ओलंपियाड में भाग लेने से विद्यार्थियों में अपनी किताबों के अलावा नए सवालों का सामना करने का आत्मविश्वास पैदा होता है। ओलंपियाड का आयोजन हिंदुस्तान छात्रों को अपनी क्षमता और प्रतिभा दिखाने के साथ सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का अवसर दे रहा है।

- उमेश यादव, प्रबंधक, लोहिया कांवेंट स्कूल, बबराला

‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड विद्यार्थियों के लिए एक नई पहल है। जो कि कई सालों से बच्चों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा कराई जा रही है। जिससे विद्यार्थियों में योग्यता के साथ एक नई ऊर्जा पैदा होती है।

- डा. हरीशपाल सिंह, प्रधानाचार्य, हरि बाबा जनता इंटर कालेज, गवां

ओलंपियाड से छात्रों को अपने स्कूल के पाठ्यक्रम के साथ गणित, विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान जैसे विषयों में गहराई से जानने के लिए प्रोत्साहित करने का बेहतर माध्यम है। इससे छात्रों को जेईई, नीट जैसी परीक्षाओं में भी मदद मिलती है।

- डा. कृपाल सिंह, प्रधानाचार्य, सूरजमुखी इंटर कालेज, गवां

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें