1978 दंगों की जांच एनआईए व सीबीआई से कराने की मांग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Sambhal News - हिंदू शक्तिदल ने राष्ट्रपति भवन में ज्ञापन सौंपकर 29 मार्च 1978 को संभल में हुए दंगों की एनआईए और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। दंगों में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ और सैकड़ों हिंदू...
हिन्दू शक्तिदल ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन जाकर सचिव ज्ञापन सौंपकर संभल में 29 मार्च 1978 में हुए दंगो की जांच एनआईए व सीबीआई से कराए जाने की मांग की है। हाल ही में आठ जनवरी को हिन्दू शक्ति दल ने चन्दौसी न्यायालय में वादी मानते हुए उसका पक्ष सुने जाने के लिए याचिका दायर की थी। हिन्दू शक्तिदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन जाकर दिए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद संभल में 29 मार्च 1978 को दंगा हुआ था। इस दंगे में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ और सैकड़ों हिन्दू परिवार के लोगों की हत्या कर दी गई। उस समय मोहल्ला उस समय करीब 45 से अधिक हिन्दू परिवार रहते थे, लेकिन दंगे के बाद सभी वहां से पलायन कर गए। क्योंकि दंगे के बाद हिन्दू परिवारों ने स्वयं को वहां सुरक्षित समझा। उस समय की सरकारों के दबाव में इस केस को बंद करा दिया गया। हिन्दू शक्तिदल ने राष्ट्रपति से संभल क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम संगठनों से संबंध रखने वाले लोगों की विभिन्न प्रकार की जांच एनआईए व सीबीआई से कराए जाने की मांग की है। पिछले 24 नवंबर को संभल में हुए बलवे में शामिल लोगों के पाकिस्तानी व आंतकी कनेक्शन की जांच तथा मृतक परिवारों की मदद करने वालों की आय से अधिक संपत्ति की जांच ईडी से कराई। जिससे 1978 के दंगों में मारे गए परिवारों को न्याय मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।