Hindu New Year and Navratri Celebrations at Shri Gita Satsang Bhavan डांडिया नृत्य कर मनाया नवरात्र व हिंदू नववर्ष, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsHindu New Year and Navratri Celebrations at Shri Gita Satsang Bhavan

डांडिया नृत्य कर मनाया नवरात्र व हिंदू नववर्ष

Sambhal News - सीता रोड स्थित श्री गीता सत्संग भवन में महिलाओं ने हिंदू नव वर्ष और नवरात्र कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। भजन कीर्तन और डांडिया नृत्य के माध्यम से विक्रम संवत 2082 का स्वागत किया गया। इंदु अग्रवाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 2 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
डांडिया नृत्य कर मनाया नवरात्र व हिंदू नववर्ष

सीता रोड स्थित श्री गीता सत्संग भवन में श्री गीता सत्संग महिला मंडल के तत्वावधान में महिलाओं ने हिंदू नव वर्ष व नवरात्र कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर डांडिया नृत्य किया गया। विक्रम संवत 2082 के आगमन के उपलक्ष में तथा नवरात्रि के उपलक्ष में भजन कीर्तन एवं डांडिया नृत्य करके हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया। एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी गई। संयोजिका इंदु अग्रवाल ने बताया कि इस दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी और इसी दिन नवरात्र की भी शुरुआत होती है। विक्रम संवत की स्थापना राजा विक्रमादित्य ने की थी यह हिंदू पंचांग का आधार है। डांडिया नृत्य के बारे में बताया कि यह देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच हुई लड़ाई का प्रतीक है। डांडिया नृत्य के दौरान खेली जाने वाली छड़िया मां दुर्गा की तलवार का प्रतीक माना गया है। जो बुराई का विनाश करता है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, वित्त मंत्री साधना अग्रवाल, उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल, मंत्री सीमा अग्रवाल, रेखा, पवन ,चंचल, मंजू ,रेनू ,पूनम, गार्गी, क्षमा, शशि ,मधु ,नीतू ,कविता, कमलेश, माया, मीरा ,मनीषा ,सुनीता, रूपाली, सीमा,नीलम, रीता, सीता, उषा,अंजू, माधुरी, कल्पना, लता,शिखा, रितु आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।