Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsHighlight the growing need of internet in today 39 s era

आज के दौर में इंटरनेट की बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला

Sambhal News - मॉडल पब्लिक एजूकेशन कालेज में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट डे के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने इंटरनेट की बढ़ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 30 Oct 2020 01:44 PM
share Share
Follow Us on

मॉडल पब्लिक एजूकेशन कालेज में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट डे के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने इंटरनेट की बढ़ती आवश्यकता पर अपने विचार रखे।

डा. शालिनी अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में टूजीबी डाटा एक माह तक चल जाता था। लेकिन आज टू जीबी डाटा एक दिन के लिए कम पड़ रहा है। डा. अमिता सिंह ने का कि बदलते परिवेश में इंटरनेट ने हमारे बीच एक नई जगह बना ली है। आज छात्रों की ऑनलाइन क्लास से लेकर बड़ी-बड़ी ई कॉम कंपनी अपने व्यापार को इंटरनेट के माध्यम से चला रहे हैं। प्रवक्ता सुमित कुमार ने कहा कि इंटरनेट हमारे मोबाइल की सांसे हैं। हर पल हम वाहट्सएप और फेसबुक तथा अन्य सोशल साइट के माध्यम से इस संसार से जुड़े रहते हैं। प्राचार्य डा. एसबीएन श्रीवास्तव ने कहा कि इंटरनेट ने शिक्षा, चिकित्सा, कृषि आदि प्रत्येक क्षेत्र में मानव जीवन को सरल और सहज बना दिया है। कोरोना काल में जहां पूरा देश व विश्व भर में लोग अपने-अपने घरों में सीमित हो गए थे। इंटरनेट ने ऐसा महसूस ही नहीं होने दिया कि हम लॉकडाउन में हैं। इससे हमें कोरोना से बचाव हेतु जानकारी भी मिलीं। इस अवसर पर गजराज, संजय नागर, पीयूष कुमार कौशिक, शुभम सक्सैना, प्रमोद कुमार आदि ने विचार रखे। संचालन डा. एसडी शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें