High School and Intermediate Board Exam Evaluation Completed by Secondary Education Council यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsHigh School and Intermediate Board Exam Evaluation Completed by Secondary Education Council

यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

Sambhal News - माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन समाप्त हो गया है। 24 फरवरी से 12 मार्च तक चली परीक्षा के बाद 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। 629 इंटर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 2 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन संपन्न हो गया। मंगलवार को दो केंद्रों पर इंटरमीडिएट की 629 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। वहीं हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा किया जा चुका था। अब परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार है। वहीं मूल्यांकन कार्य सफलतापूर्वक पूरा होने पर डीआईओएस ने परीक्षकों का आभार जताया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा बीते 24 फरवरी से शुरू हुई थी। इसमें जिले में हाईस्कूल व इंटर में 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए 77 केंद्र बनाए गए थे। 12 मार्च तक चली परीक्षा के बाद 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ। इसके लिए जिले में हाईस्कूल के लिए तीन व इंटर की कॉपियों के लिए दो केंद्र बनाए गए थे। डीआईओएस श्यामा कुमार ने बताया कि तय समय से एक दिन पहले ही बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया। अब उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि जिले को आवंटित 269017 कॉपियों में से 169697 हाईस्कूल तथा 99320 इंटर की शामिल रहीं। सभी स्टॉक की मेहनत से काम समय से निपटाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।