Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलHeroic Rescue of Driver from Ganga Expressway Pit by UP Police

गंगा एक्सप्रेस-वे पर गड्ढ़े में गिरी कार, यूपी-112 ने 12 मिनट में पहुंचकर बचाई जान

बहजोई थानाक्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे पर एक ग्रामीण की कार गड्ढे में गिर गई। प्रमोद यादव ने यूपी-112 पर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस 12 मिनट में पहुंची और उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। एसपी ने पीआरवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 07:52 PM
share Share

बहजोई थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर बने गड्ढ़े में दिल्ली से घर लौट रहे ग्रामीण की कार गिर गई। घबराए ग्रामीण ने यूपी-112 पर फोन कर मदद मांगी। 12 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंची और गड्ढ़े में फंसी कार को बाहर निकालकर ग्रामीण को सकुशल बचाया। पस्तोरा निवासी प्रमोद यादव की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब दिल्ली से गांव लौटते वक्त उनकी कार निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर गहरे गड्ढे में गिर गई। यह घटना गांव किरारी के पास हुई, जहां बारिश के पानी से भरे गड्ढे में उनकी कार फंस गई। हादसा होने पर प्रमोद ने मदद के लिए यूपी-112 को सूचना दी। यूपी-112 की पीआरवी टीम ने तत्परता दिखाते हुए 12 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर मदद की।

पीआरवी यूनिट में तैनात कर्मी सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार और संत कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए प्रमोद को सुरक्षित बाहर निकाला। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पीआरवी कर्मियों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और उन्हें उनकी तत्परता के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर समय पर पहुंचकर जान बचाना बेहद महत्वपूर्ण होता है और पीआरवी टीम ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें