Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलHeavy Rain Disrupts Life Causes Damage in Cities and Villages

मूसलाधार बारिश ने जनपद में बरपाया कहर, किसानों को भारी नुकसान

मूसलाधार बारिश ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश से सड़कों पर पानी भर गया, यातायात बाधित हुआ, और कई मकान तथा दीवारें गिरने से लोग घायल हुए। किसानों को फसल का नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 06:56 PM
share Share

मूसलाधार बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। जिसके कारण सड़कों पर पानी भर गया। यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। बारिश से न केवल सड़कें जलमग्न हुईं, बल्कि गांवों में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। जिले में विभिन्न स्थानों पर मकान व दीवार गिरने से सात लोग घायल हो गए। जबकि, चार पशुओं की मौत हो गई। कई स्थानों पर तेज हवा के चलते पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। बुधवार को 110.83 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया। शहर के जिला अस्पताल, मोहल्ला नाला, हल्लू सराय, आर्य समाज रोड, रोजवेज स्टैंड व अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया। ऐसे में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण जगह-जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। जिससे कई स्थानों पर यातायात बाधित हो गया। कई संपर्क मार्ग कट जाने से लोगों का आना-जाना भी प्रभावित हो गया। किसानों पर इस मूसलाधार बारिश का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा। खेतों में पानी भर जाने से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही। जिससे अंधेरा छा गया। बारिश में अंधेरा छाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम की मार ने किसानों को बड़ी समस्याओं में डाल दिया है। कुम्हारों वाली गली में प्रदीप टेंट की दीवार गिरने से भगवती प्रसाद का ठेला व आनंदी का रिक्शा दब गया। जिससे दोनों को काफी नुकसान हो गया।

तहसील में हुई बारिश

संभल- 145 एमएम

चन्दौसी- 25.5 एमएम

गुन्नौर- 162 एमएम

जनपद में कुल बारिश- 110. 83 एमएम

तेज बारिश में लिंक मार्ग कटा, यातायात बाधित

विकास खंड रजपुरा के गांव मुबारकपुर में बुधवार की रात हुई मसूलाधार बारिश से तालाब के पास संपर्क मार्ग पानी से कट गया। लिंक मार्ग कटने से मुबारकपुर, इकौना, रोरदीप , सलेमपुर, खजुरा इनायतगंज, सहित और कई गांवों का संपर्क टूट गया। जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। ऐसे में लोगों को कई किलोमीटर दूरी तय कर गवां-संभल मार्ग पहुंचे रहें हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी रही है, क्योकि जो बच्चे गवां व अन्य स्थानों पर पढ़ रहे हैं। उनकी स्कूल की बस गांव नहीं पहुंच रही है। जिसकी वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। संपर्क मार्ग कटने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जल्द से जल्द मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की। उधर, सेमरी निवासी राहत अली पुत्र छोटे खां का बुधवार की रात बारिश में भरभराकर टिन शेड की दीवार गिर गई। जिससे टिनशेड में बंधी बकरियां दब गईं। जिसमें दो बकरियों की मौत हो गई। इसके आलावा घर में रखा घरेलू सामान खराब हो गया। दीवार गिरने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया।

भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, लाखों की क्षति

कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव सिहावली निवासी असलम पुत्र शहजाद का बारिश में दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही मकान गिरने से पहले ही बच्चे कमरे से बाहर निकल गए थे। मकान गिरने से पीड़ित को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। उधर, सौंधन निवासी रामपाल पुत्र विजय सिंह के मकान की दीवार गिर गई। गनीमत रही जिस समय दीवार गिरी उस समय कमरे कोई नहीं सो रहा था। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। दीवार गिरने से कमरे में रखे गेंहू, बर्तन, बेड आदि सामान मलबे में दब कर खराब हो गया। पीड़ित को दीवार गिरने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया।

बारिश से मकान की छत गिरने से हुआ भारी नुकसान

ब्लाक के बागडपुर छोईया गांव में पानी भरने से सुरेश के मकान की छत गिर गई। सुरेश की पत्नी बच्चों के साथ मकान के बरामदे में सो रहे थे। चीख कुमार की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सुरेश के घर का सामान बेड बर्तन कपड़े नीचे दब गए। जिससे हजारों का नुकसान हो गया। उधर, अतरासी निवासी प्रेमशंकर की पशुशाला की छत गिर गई। छत गिरने से मलबे में तीन पशु दब गए। धमाके की अवाज सुनकर आस पास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने आनन फानन में दो पशुओं को मलबे से निकाल लिया, जबकि एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। उधर शोराजपुर में मंगलवार की देर रात विष्णु के मकान का लिंटर गिर गया। लिंटर गिरने से पीड़ित का घर में रखा सामान खराब हो गया। लिंटर गिरने से पीड़ित को हजारों रुपये का नुकसान हो गया।

चारों ओर पानी भरने से मई हुसैनपुर गांव के सभी रास्ते बंद

ब्लाक के गांव मई हुसैनपुर खाम में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। भारी बारिश के चलते गांव के चारों तरफ पानी जमा हो गया है। जिससे सभी रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। ऐसे में लोगों को पानी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ब्लॉक क्षेत्र के गांव में सभी रास्तों पर बारिश का पानी भर जाने के कारण रास्ते बंद हो गए हैं। मई हुसैनपुर खाम गांव दो जनपदों के बीच बसा हुआ गांव है। इस गांव को जाने के लिए जनपद बदायूं व संभल क्षेत्र सहित तीन रास्ते हैं। तीनों रास्तों पर बारिश का पानी तीन से चार फिट भर जाने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। जबकि गांव के लोगों को पशुओं को चारा लाने के लिए तीन से चार फीट पानी से खेतों में पहुंचना पड़ रहा है। गांव पहले से 50 से 60 लोग बीमारी से ग्रस्त हैं। गांव के चारों तरफ बारिश का पानी जमा होने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य विभाग से कैंप लगाने की मांग की है। जिससे लोगों को राहत मिल सके।

उधर, विकास खंड के गांव लतीफपुर टोड़ी में रामवीर शर्मा के मकान की दीवार देर रात गिर गई। दीवार गिरने से एक गाय एवं एक भैंस घायल हो गई। रात के समय दीवार गिरी उस समय परिवार के लोग बरामदे में सो रहे थे। जिसके चलते परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। दीवार गिरने से पीड़ित को काफी नुकसान हो गया। मैढ़ोली गांव में बुजुर्ग उरमान सिंह बेटे राजेन्द्र के साथ पशुशाला में सो रहे थे। देर रात पशुशाला की छत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर पिता पुत्र घायल हो गए। छत गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने दोनों पिता पुत्र को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें