Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलHeavy Rain Disrupts Daily Life Schools Closed and Businesses Affected

पिछले 24 घंटे से लगातार हुई बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं और स्कूल नहीं जा सके। जलभराव के कारण यातायात में परेशानी हो रही है, जबकि बारिश का फसल और कारोबार पर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 13 Sep 2024 01:41 AM
share Share

लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से अब आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के चलते लोग घरों में कैद होकर रहे गए। शहर में जलभराव के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गय। बारिश के चलते बच्चे दूसरे दिन भी स्कूल नहीं जा सके। बारिश का असर कारोबार व फसल दोनों पर पड़ा है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम ने कक्षा एक से 12 तक 13 सितंबर का अवकाश घोषित किया है। बुधवार शाम से लगातार बारिश हो रही है। रात भर तेज बारिश होती रही और सुबह जब लोगों की आंख खुली तो झमाझम बारिश हो रही थी। एक मिनट के लिए भी बारिश नहीं रूकी। लोगों जरूरी काम से ही बाहर निकले। दूसरे दिन भी बच्चे बारिश के कारण स्कूल नहीं जा सके। अब बारिश् के कारण हर कोई त्राहि-त्राहि कर उठा है। शहर में सीकरी गेट, स्टेशन रोड, मुरादाबाद गेट, एफआर रोड, जारई गेट, बिसौली गेट, सीता रोड, प्रगति बिहार आदि में जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हुई। बदायूं मुरादाबाद रोड पर पानी सड़क के ऊपर से बह रहा था। इस बारिश के प्रभाव फसल व कारोबार पर पड़ा है। बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। काफी दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोली, जिन्होंने खोली तो वहां ग्राहक इक्का दुक्का ही पहुंचे। मंडी समिति स्थित फल एवं सब्जी मंडी में कारोबार ठप सा ही रहा। इस बारिश से धान व गन्ने की फसल को नुकसान हो रहा है। क्योंकि इनके खेतों में पानी भरने से फसल गिर रही है। इससे किसान को अब चिंता सताने लगी है। मौसम विभाग शुक्रवार को भी मूसलाधार बारिश दिखा रहा है। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने 13 सितंबर को कक्षा एक से लेकर 12 तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। जिससे अनहोनी से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें