स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में सैंपलिंग को बहाया पसीना
Sambhal News - जनपद के देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में आशंकितों की जांच में पसीना बहा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की...
संभल। संवाददाता
जनपद के देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में आशंकितों की जांच में पसीना बहा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आठ गांवों में 182 आरटीपीसीआर सैंपल लेने के साथ ही 175 लोगों की जांच एंटीजन किट की। हालांकि एंटीजन जांच में सभी निगेटिव रहे। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव को गंभीर रहने के लिए कहा।
पिछले कई दिनों से ग्रामीण इलाके में बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आ रहे हैं। हालात को देखकर स्वास्थ्य महकमे ने गांवों में जांच का दायरा बढ़ाया है। सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन करके सैंपलिंग कराई। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा.मनोज चौधरी ने बताया कि गांव सिंहपुरसानी और चंदावली में 20 आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए और 25 एंटीजन जांच हुईं। सलखना में 42 आरटीपीसीआर सैंपल और 25 एंटीजन जांच की गई। गांव हजरतनगर गढ़ी, आलमपुर, तिमनपुर, भारतल सिरसी में 26 आरटीपीसीआर सैंपल लेने के साथ ही 31 एंटीजन जांच की। असमोली में चीनी मिल चौराहा, मंदिर के पास, बाजार और एक अन्य स्थान पर 94 आरटीपीसीआर सैंपल लेते हुए 94 एंटीजन जांच की गई। एंटीजन जांच में एक भी संक्रमित सामने नहीं आया। डा.मनोज चौधरी ने कहा कि आरटीपीसीआर सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलने पर अगला कदम उठाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।