Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsHarshita win in race competition

सिरसी में हुई प्रतियोगिता में सबसे तेज दौड़ी हर्षिता

Sambhal News - खूब खेलो खूब बढ़ो इंडिया के तहत सिरसी में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में आईएम इंटर कालेज ने बहमन पब्लिक स्कूल को हराकर जीत हासिल...

हिन्दुस्तान टीम संभलWed, 13 Feb 2019 11:55 PM
share Share
Follow Us on

खूब खेलो खूब बढ़ो इंडिया के तहत सिरसी में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में आईएम इंटर कालेज ने बहमन पब्लिक स्कूल को हराकर जीत हासिल की। वहीं एथलेटिक्स, कूद व अन्य प्रतियोगिताएं भी हुईं। विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बुधवार को खूब खेलो खूब बड़ो इंडिया के अंतर्गत सिरसी के रेलवे ग्राउंड पर आईएम इंटर कालेज सिरसी और बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी के बीच फुटबाल मैच हुआ। जिसमें आईएम इंटर कालेज की टीम 2-0 से विजयी रही। आईएम इंटर कालेज की ओर से पहला गोल खेल के दूसरे हाफ में कामिल ने किया और दूसरा गोल सायम अली ने खेल के अंतिम समय में किया। इसके बाद एथलेटिक्स प्रतियोगिता इसी मैदान पर हुई। जिसमें अमाफाह ग्लोबल स्कूल के छात्र मोहम्मद जैद नकवी लम्बी कूद में प्रथम रहे। द्वतीय स्थान पर मोहम्मद काशिफ तृतीय स्थान पर मोहम्मद नईम रहे। ट्रिपल जम्प में गौरव, शिवम, मनोज व शाटपुट में कादिर, आकाश, सचिन शर्मा विजेता रहे।

दौड़ में भी दिखाया जलबा

सौ मीटर दौड़ में सोनू, सौरभ, अली अब्बास ने बाजी मारी। दौ सौ मीटर में दीपक, वसीम, आकाश विजेता रहे। वहीं चार सौ मीटर में मनोज, आठ सौ मीटर में महेंद्र प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सौ मीटर में गंगा, दो सौ मीटर में शीतल,चार सौ मीटर में उन्नति राघव, आठ सौ मीटर में स्वाति, डेढ़ किलोमीटर में हर्षिता प्रथम विजेता रही। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सैयद शान अली ने खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किए। नादिर रजा, ललिता चौहान, हाजी आसिफ अली, शाजी रजा, मिंटू, आसिफ अली और मोहम्मद अब्बास मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें