नगर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
Sambhal News - नगर पंचायत गुन्नौर ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया। चेयरमैन खुशबू प्रजापति ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर की गली मोहल्लों में स्वच्छता का महत्व बताया। उन्होंने जल भराव और...
नगर पंचायत गुन्नौर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाकर नगर में सफाई की। चेयरमैन खुशबू प्रजापति के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने सफाई की। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के समय स्वच्छता की जरूरत है। नगर की सभी गली मोहल्लों में साफ सफाई रखें। स्वच्छता से बीमारियों से भी बचाव रहता है। आसपास जल भराव न होने दें। पालीथिन का प्रयोग बंद करें। बाद में चेयरमैन व उनके पति धर्मेन्द्र ने नगर के लोगों के साथ एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनीष चौधरी, धर्मेन्द्र प्रजापति, इंदीवर राहुल, दिलीप माथुर, सौदान, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।