Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGunnaur Highway Encroachment Crisis Traffic Woes and Local Complaints

गुन्नौर में अतिक्रमण बना मुसीबत, नेहरू चौक पर जाम से हो रही परेशानी

Sambhal News - गुन्नौर नगर पंचायत में बबराला-बदायूं हाईवे पर अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। नेहरू चौक क्षेत्र में अवैध कब्जे और खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 5 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर में अतिक्रमण बना मुसीबत, नेहरू चौक पर जाम से हो रही परेशानी

नगर पंचायत गुन्नौर में बबराला-बदायूं हाईवे के किनारे अतिक्रमण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। खासतौर पर नेहरू चौक क्षेत्र में हालात बदतर हो चुके हैं। सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जे, फल-सब्जी मंडी और खड़े वाहनों के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। गुन्नौर कस्बा के नेहरू चौक पर रोडवेज बसें, प्राइवेट बसें, टेम्पो, रिक्शा, ठेले और फड़ वाले सड़कों पर अतिक्रमण कर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं। यहां तक कि डिवाइडर पर भी बोर्ड और होर्डिंग्स लगा रखे हैं। ऐसे में सड़क संकरी हो जाती है। जिसकी वजह से आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में वाहन चालकों को निकलने में कठिनाई होती है। शिवरात्रि एवं नरोरा गंगास्नान पर्व जैसे बड़े आयोजनों के दौरान अतिक्रमण की समस्या और भी गंभीर हो जाती है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं। वाहन रेंग-रेंग कर निकलते हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी पढ़ने जाने वाले बच्चों एवं ड्यूटी पर जाने वाले लोगों होती है। दुकानदारों को वाहनों से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है क्योकि सड़क किनारे जो दुकानें हैं उनके सामने लोग वाहन खड़ कर देते हैं। जबकि कुछ ठेला खोमचे वाले दुकानों के आगे ही लगा लेते हैं। ऐसे दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंचते। जिसकी वजह से दुकानदारों के कारोबार प्रभावित हो रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

समय पर गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल

क्षेत्रीय लोगों और दुकानदारों ने कई बार अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की उदासीनता के कारण अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं और समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है। लोगों ने कहा कि जहां प्रति दिन बदायूं, अलीगढ़, बरेली नरौरा, दिल्ली जैसे स्थानों के लिए जाने वाले यात्रियों को रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। समय पर गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोग भी रोजाना जाम के कारण परेशान हो जाते हैं।

जब से गुन्नौर नरोरा रोड पर प्राइवेट एवं रोडवेज बसे होटल वालों से अपने निजी लालच के चक्कर में कई घंटे खड़ी रहती हैं। जिस भी जाम लगता है और लोगों को काफी दिक्कत होती है। इसलिए होटल वालों की भी रोकने के लिए जगह को चिन्हित किया जाए।

- उमाकांत शर्मा

गुन्नौर कस्बा में डिवाइडर को भी लोगों ने बोर्ड व होर्डिंग लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जबकि दोनों ओर ठेले वाले खड़े रहते हैं। जिसकी वजह से वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है और आये दिन जाम के हालात बने रहते हैं।

- उमेश यादव

गुन्नौर के नेहरू चौक चौराहे पर अतिक्रमण की वजह से लोग काफी परेशान हैं। चौराहे पर टेंपो, बस, ठेले सड़क पर अपना अड्डा जमाये रहते हैं। सड़क पर प्रतिदिन फड़ सजते हैं। जिससे सड़क पर वाहनों का निकलना मुश्किल होता है।

-उलफत सिंह

बबराला नरोड़ा रोड पर रोड के किनारे ठेले वाले एवं अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। रोड पर प्राइवेट बस वाले घंटों घंटों खाली घंटों खड़ी करके बसों में सो जाते हैं। जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

-मानवेंद्र कुमार

गुन्नौर में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है। जल्द ही अभियान चलाकर इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। जिससे लोगों को सहूलियत मिले।

-अमरेश तिवारी, ईओ गुन्नौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें