न्यायिक कार्य से आठवें दिन भी विरक्त रहे अधिवक्ता, गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के समर्थन में प्रदर्शन
गुन्नौर बार वेलफेयर एसोसिएशन ने गाजियाबाद अधिवक्ता संघ के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरक्त रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने पुलिस द्वारा निहत्थे वकीलों पर लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि वकीलों को...
गुन्नौर बार वेलफेयर एसोसिएशन ने गाजियाबाद अधिवक्ता संघ के समर्थन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर न्यायिक कार्यों से विरक्त रहने का निर्णय लिया। आठवें दिन भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से दूरी बनाए रखी और बैठक आयोजित कर अपनी रणनीति पर चर्चा की। अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, जो निंदनीय है। अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद जिला न्यायालय में हुई घटना की कड़ी निंदा की। जिला जज द्वारा पुलिस बुलाकर न्यायालय कक्ष में निहत्थे वकीलों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसे अधिवक्ताओं ने अन्यायपूर्ण और निंदनीय कृत्य करार दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि वकीलों को प्रताड़ित करने का यह सिलसिला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वे गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के साथ मजबूती से खड़े हैं। न्यायिक कार्य से विरक्त रहने के बाद अधिवक्ताओं ने बदायूँ-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने की योजना बनाई थी। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर जाम न लगाने की अपील की। पुलिस की इस अपील को मानते हुए अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तहसील चैम्बरों की ओर रुख किया और वहां विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान बार अध्यक्ष कैलाश यादव, महासचिव हरिओम यादव, जितेन्द्र यादव, मोहित यादव, प्रदीप वार्ष्णेय, मुनीश पाल, मनोज यादव, अनुज, यशपाल, मुनेंद्र यादव, सुरेन्द्र, और राजीव यादव समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।