Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलGunnaur Bar Welfare Association Advocates Submit 6-Point Memorandum on Reservation to Tehsildar

अधिवक्ताओं ने आरक्षण को लेकर दिया ज्ञापन

गुन्नौर बार वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को तहसीलदार को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरक्षण को लोकतांत्रिक अधिकार बताया गया और इसे बदलने के खिलाफ संविधान संशोधन विधेयक लाने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 22 Aug 2024 01:35 AM
share Share

बार वेलफेयर एसोसिएशन गुन्नौर के अधिवक्ताओं ने बुधवार को आरक्षण को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। तहसीलदार सारा अशरफ को दिए ज्ञापन में कहा कि आरक्षण हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। आरक्षण हमें भीख में नहीं मिला, बल्कि अनसूचित जाति को कम्यूनल अवार्ड के बदले पूना पैक्ट के तहत राजनीति, शिक्षा और नौकरियों में प्रतिनिधित्व दिया गया था, जिसे आरक्षण कहा जाता है। इस आरक्षण को परिवर्तित किया जा रहा है जो कि गलत है। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाकर सर्वोच्च न्यायालय के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण, क्रीमीलेयर, संसदीय शक्तियों को राज्य सरकारों को प्रदान करने के निर्णय के खिलाफ संविधान संशोधन विधेयक लाकर संसद में पारित कर नौंवी अनुसूची में शामिल किया जाये। ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र, मोहित कुमार, सत्यवीर आनन्द, मोती लाल, प्रदीप कुमार, भूपेंद्र कुमार, संजीव कुमार, योगेन्द्र पाल, राजकुमार, होशियार सिंह, तेजवीर सिंह, भूदेव, यादवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें