Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGRP Recovers Lost Bag with Valuables Worth 3 Lakh at Rajghat Narora Railway Station

जेवर व नकदी रखा बैग जीआरपी को मिला, महिल को सौंपा

Sambhal News - राजघाट नरौरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को एक लावारिस बैग मिला, जिसमें 3 लाख रुपये के जेवर और नकदी थी। बैग में एक महिला का आधार कार्ड था, जिसके आधार पर उसे बुलाकर बैग सौंपा गया। महिला जीआरपी की सराहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 21 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
जेवर व नकदी रखा बैग जीआरपी को मिला, महिल को सौंपा

राजघाट नरौरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात गश्त के दौरान जीआरपी को लावारिस में बैग मिला। जिसमें तीन लाख रुपये के जेवर व नकदी थी। बैग में एक महिला का आधार कार्ड भी था। जिसके आधार पर महिला को रविवार की दोपहर चन्दौसी थाना जीआरपी बुलाकर बैग उसके सुपुर्द कर दिया। चन्दौसी- अलीगढ़ रेल मार्ग स्थित राजघाट नरौरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी है। जोकि चन्दौसी थाना जीआरपी के अंतर्गत आती है। शनिवार की रात 12 बजे राजघाट नरौरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी सिपाही बिजेंद्र सिंह, राशिद हुसैन व आमेंद्र सिंह गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें रेलवे स्टेशन पर लावारिस एक ट्राली बैग दिखा। वह ट्राली बैग के पास पहुंचे और आसपास यात्रियों से बैग के बारे में पूछा, लेकिन किसी ने जबाव नहीं दिया। इसके बाद वहां मौजूद दो यात्रियों के सामने बैग खोलकर देखा तो सबकी आंख फटी रह गई। क्योंकि उसमें सोने-चांदी के जेवर व एक महिला सीमा पत्नी हरिओम सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना गोधा जिला अलीगढ़ का आधार कार्ड व कुछ कपड़े थे। गैग में रखे सामान की कीमत 3 लाख 10 हजार रुपये बताई गई। जीआरपी के सिपाही बैग को चन्दौसी थाना ले आए। यहां आधार कार्ड आधार पर महिला से संपर्क कर रविवार की दोपहर चन्दौसी थाना बुलाया गया। इसके बाद थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह की मौजूदगी में बैग को महिला के सुपुर्द कर दिया गया। बैग में सोने के कुंडल, एक मोबाइल, सोने के टॉप्स, सोने की झुमकी, सोने की चेन, आठ खडुआ चांदी के, चांदी की दो कमर की कंधनी, दो जोडी पाजेब, दो जोड़ी बिछुए, 540 रुपये नकद व कपड़े थे। महिला बैग पाकर खासी खुश हुई और जीआरपी की सराहना करती दिखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें