राम भरत मिलाप देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
Sambhal News - श्री बारहसैनी रामलीला एवं रामबाग ट्रस्ट द्वारा शिव सहाय बाजार में श्रीराम और भरत का मिलाप आयोजित किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का रथ पर स्वागत किया गया। समस्त...
श्री बारहसैनी रामलीला एवं रामबाग ट्रस्ट के तत्वावधान में सोमवार को शिव सहाय बाजार में एक प्रतिष्ठान पर श्रीराम व भरत से मिलाप का आयरोजन किया गया। जिससे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। श्री बारहसैनी धर्मशाला शाम पांच बजे शोभायात्रा के रूप में श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी स्वरूप रथ पर विराजमान होकर ब्रह्म बाजार, फड़याई बाजार, घंटाघर, बड़ा बाजार होते हुए शिव सहाय बाजार भरत व शत्रुघ्न से मिलाप करने पहुंचे। मिलाप के समय श्री राम, लक्ष्मण का जोरदार स्वागत किया गया। समस्त ट्रस्टी गणों ने राम दरबार की आरती कर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर अशोक वार्ष्णेय फैंसी, अमित केएस, अमरीश बाबू, प्रकाश चंद्र, मंगेश वार्ष्णेय, आशीष कुमार, पीयूष कुमार वार्ष्णेय, राजकुमार राजू, नरेंद्र कुमार गुप्ता, ब्रजेश वार्ष्णेय, गोपाल रियोनाई, सतीश चंद्र, रमेश चंद्र वार्ष्णेय, समीर वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, साहू विजय कुमार, अमित अप्पू, गिरिराज किशोर, दीपक सोनू,मदन गोपाल , संजीव वार्ष्णेय आदि सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।