Grand New Year Fair Celebrated at Yoga Park Rajghat Road बबराला में सृष्टि नववर्ष मेले का भव्य शुभारंभ, बढ़ेगा आपसी सौहार्द, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGrand New Year Fair Celebrated at Yoga Park Rajghat Road

बबराला में सृष्टि नववर्ष मेले का भव्य शुभारंभ, बढ़ेगा आपसी सौहार्द

Sambhal News - राजघाट रोड स्थित योगा पार्क में सृष्टि नववर्ष के उपलक्ष्य में पहला विशाल मेला आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ संघ के विभाग प्रचारक शरद ने किया। मेले में झूले, खान-पान और घरेलू सामान की दुकानें थीं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 30 March 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
बबराला में सृष्टि नववर्ष मेले का भव्य शुभारंभ, बढ़ेगा आपसी सौहार्द

नगर के राजघाट रोड स्थित योगा पार्क में सृष्टि नववर्ष के उपलक्ष्य में पहली बार विशाल मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ संघ के विभाग प्रचारक शरद ने दीप प्रज्वलित और नारियल तोड़कर किया। इस अवसर पर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मेले में बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए झूले और ट्रेनों की सवारी, मिकी माउस और अन्य कार्टून कैरेक्टर, खिलौनों, खान-पान और घरेलू सामान की दुकानें लगाई गई है। लाट साहब द्वारा कराई गई कुर्सी तोड़ प्रतियोगिता जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय ने कहा कि मेले समाज में आपसी सौहार्द बढ़ाने का कार्य करते हैं। एक स्थान पर सभी जरूरत की चीजें मिलती हैं और बच्चों को मनोरंजन के लिए झूले व अन्य खेलों की सुविधाएं मिलती हैं। नगर पंचायत बबराला ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में इस मेले का आयोजन कर एक नई परंपरा की शुरुआत की है। आयोजन में संघ के जिला प्रचारक दीपक, पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, बहजोई चेयरमैन राजेश शंकर, नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय, अरुणकांत वार्ष्णेय, ऋषभ, नितिन, डिंपल वार्ष्णेय, आकाश, जगदीश शरण, डीपी गुप्ता, बोबी, मुकेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।