कथा से पूर्व निकाली गई शहर में कलश यात्रा
Sambhal News - चन्दौसी, संवाददाता। श्री बारहसैनी सेवा सदन में शुक्रवार से रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में कथा से एक दिन पूर्व शहर में धूमधाम से कलश
श्री बारह सैनी सेवा सदन में शुक्रवार से रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में कथा से एक दिन पूर्व शहर में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। श्री बारहसैनी रामलीला एवं रामबाग ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कथा तीर्थ नैमिषारण्य कथाव्यास आशुतोष शास्त्री द्वारा की जाएगी। कथा का आयोजन दोपहर के एक बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में गुरूवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा बारहसैनी धर्मशाला,कैथल गेट, चन्दौसी से शुरु होकर श्री बारहसैनी सेवा सदन पहुंची। जिसमें जिसमें मंजू वार्ष्णेय, सीमा रानी, गीता वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय, निधीशा वार्ष्णेय, रेखा रानी, राधा वार्ष्णेय, हिमानी वार्ष्णेय, ब्यूटी वार्ष्णेय, गार्गी वार्ष्णेय, मिताक्षी वार्ष्णेय, कनवी वार्ष्णेय, प्रतिभा चौधरी, रीना चौधरी, सुगंधा अग्रवाल, मोनिका चौधरी, रुचि वार्ष्णेय, अंजली वार्ष्णेय, दीपिका वार्ष्णेय, मुस्कान वार्ष्णेय, कामना वार्ष्णेय, गुंजन वार्ष्णेय, करिश्मा वार्ष्णेय, रजनी देवी, मयूरी वार्ष्णेय, आशा देवी, रीता गुप्ता आदि ने कलश उठाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।