Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGovernment s Ambitious Water Supply Scheme Faces Road Repair Issues in Rural Areas

हर घर नल योजना में अनदेखी, पाइप लाइन के बाद टूटी सड़कों से ग्रामीण परेशान

Sambhal News - सरकार की हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई। इससे ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद, अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 7 March 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
हर घर नल योजना में अनदेखी, पाइप लाइन के बाद टूटी सड़कों से ग्रामीण परेशान

सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत जिलेभर में स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया था। पाइप लाइन तो ठेकेदार द्वारा बिछा दी गई, लेकिन उसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत बदहाल बनी हुई है। जिससे आये दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इससे लोग काफी परेशान है। उसके बाद भी जिम्मेदार अनजान हैं। जिलेभर के गांवों में जगह-जगह खुदाई कर पाइप लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन ठेकेदारों द्वारा सड़कों को पुनः ठीक नहीं किया गया। इस वजह से कई गांवों में सड़कें बुरी तरह टूटी हुई हैं। जिससे आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। खासकर रात के समय या बरसात में यह सड़कें और भी खतरनाक हो जाती है। इसकों लेकर कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन उसके बाद भी सड़कों सही नहीं कराया है। जिससे लगातार लोगों की परेशानी बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क को जस का तस छोड़ दिया गया है। जिससे आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर बुजुर्ग, महिलाएं और स्कूली बच्चे इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। कई गांवों में एक वर्ष से अधिक समय हो गया है। उसके बाद भी सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब उन्हें पूरी तरह से सही ढंग से लागू किया जाए। यदि प्रशासन इस ओर जल्द ध्यान नहीं देता। अब देखना यह होगा कि कब तक इन टूटी सड़कों को सही किया जाता है और कब तक ग्रामीणों को राहत मिलती है।

कुछ गांवों में मरम्मत लेकिन कई गांवों में हालात बदतर

संभल। हर घर नल हर घर जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन को लेकर ग्रामीण इलाकों में सड़कों की खुदाई की गई थी। जिसमें कुछ गांवों में ठेकेदार द्वारा सड़कों को सही करा दी गई, लेकिन अब भी जिले के अधिकांश गांवों में सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

गांव में एक वर्ष पूर्व पाइप बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी। पाइप लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन उसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। तभी से सड़कें टूटी हुई हैं। कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ।

- राजेश कुमार, ग्रामीण

पाइप लाइन डालने की वजह से सड़के खोदी गई थी। जिसकी वजह से सड़क बीच से आज बी टूटी पड़ी हैं। जिसकी वजह से आये दिन बुजुर्ग, बच्चे गिरकर घायल होते रहते हैं। कई बार ब्लॉक स्तर पर भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

- जोगिंदर, ग्रामीण

कई बार टूटी सड़कों को सही करने के लिए ब्लॉक स्तर पर लिखित में शिकायत भी कर चुके हैं। आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिससे आये दिन ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

- धर्मपाल सिंह, ग्रामीण

गांवों में पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़के खोद दी गई थी, लेकिन उसके बाद सड़कों को सही नहीं कराया गया। जिससे लोगों को भारी समस्या हो रही है। सबसे अधिक परेशानी बारिश के मौसम में उठानी पड़ रही है।

- छोटू यादव, ग्रामीण

फंड नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से काम रुका हुआ है। जैसे ही फंड आयेगा, जिन गांवों में सड़कें टूटी हुई हैं। उनको सही कराने का काम जल्द से जल्द करा दिया जाएगा।

- दिनेश कुमार, एई, जल निगम, संभल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।