Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलGovernment Crackdown on Illegal Encroachments in Gunnor and Babrela

अतिक्रमण पर सख्त प्रशासन, गन्नौर और बबराला में चलेगा बुलडोजर

गुन्नौर और बबराला में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। 45 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर उन्हें 7 दिन के भीतर अवैध कब्जे हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर आदेश का पालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 23 Nov 2024 07:31 PM
share Share

अतिक्रमण अभियान की चिंगारी चंदौसी, संभल, बहजोई होते हुए गुन्नौर पहुंच गई है। गुन्नौर और बबराला में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। हाईवे किनारे और नगर क्षेत्र में अवैध कब्जों को लेकर 45 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। कार्रवाई न होने पर बुलडोजर से अवैध निर्माण गिराने की चेतावनी दी गई है। गुन्नौर नगर के नेहरू चौक और बदायूं रोड के किनारे फैले अतिक्रमण को लेकर 15 लोगों को नोटिस दिया गया है। इसी तरह, बबराला में रेलवे स्टेशन मार्ग सहित अन्य स्थानों पर 30 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। गुन्नौर अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को समय सीमा के अंदर कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया है। यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बबराला ईओ अमरेश तिवारी ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद कुछ दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण खुद ही हटा लिए हैं। लेकिन जो लोग अब भी आदेशों का पालन नहीं कर रहे, उनके खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि चंदौसी, संभल और बहजोई में पहले से ही अवैध कब्जों पर बुलडोजर कार्रवाई के चलते गन्नौर और बबराला में भी खलबली मची हुई है। दुकानदारों और कब्जाधारियों में डर का माहौल है। हालांकि, कुछ लोगों ने स्वेच्छा से टीनशेड और अन्य अवैध निर्माण हटा लिए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाईवे और नगर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे समय पर अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें