Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGolden Jubilee Celebration at Regional Railway Training Institute

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आज आएंगे चन्दौसी

Sambhal News - क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को स्वर्णिम शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 6 March 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आज आएंगे चन्दौसी

क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को स्वर्णिम शताब्दी समारोह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे । शताब्दी के स्वर्णिम गौरवमयी 100 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा का जश्न मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें संस्थान में बने भवनों का उदघाटन, रेलवे संबंधित प्रदर्शनी का आयेाजन किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षार्थियों व अन्य लोगों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान व रेलवे स्टेशन परिसर में कई दिन से तैयारियां चल रही है। संस्थान व स्टेशन परिसर की विशेष साफ सफाई की गई है। गुरूवार को स्टेशन व संस्थान परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा। इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी देर शाम तक कार्य में जुटे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें