Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलGirl Becomes One-Day District Magistrate Under Mission Shakti Initiative

जिलाधिकारी बनीं कुमारी शालू ने देखा कस्तूरबा विद्यालय

मिशन शक्ति के अंतर्गत, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा कुमारी शालू को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और अधिकारियों से विद्यालय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 6 Oct 2024 01:17 AM
share Share

मिशन शक्ति के तहत शासन के निर्देश पर शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई की कक्षा आठ की छात्रा कुमारी शालू को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी डा.राजेन्द्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिलाधिकारी कुमारी शालू को पुष्प देकर स्वागत किया। कुमारी शालू ने एक दिन का जिलाधिकारी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का धन्यवाद दिया। बाद में उन्होंने मिशन शक्ति के तहत किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की। कुमारी शालू ने कलक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। बाद में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई में शौचालय एवं कपड़े सुखाने के लिए स्थान तथा अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी अनुकृति शर्मा, पीडी ज्ञान सिंह, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया एवं निधि पटेल, डीआइओएस वेद राम, बीएसए अलका शर्मा आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें