प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
Sambhal News - ब्रजनगर कालोनी में श्री नारायण सेवा समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। पुरस्कार और प्रमाण पत्र विजेताओं को दिए गए। प्रिया कुमारी ने डॉ. बीआर अंबेडकर जूहा स्कूल से...
ब्रजनगर कालोनी स्थित भोलेनाथ भवन में श्री नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में माह दिसंबर में संपन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम समारोह पूर्वक घोषित किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण तथा पुष्पार्पण करके वंदना के साथ किया गया। समिति प्रबंधक हरीश कठेरिया द्वारा समिति की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई । इसके बाद परिणाम घोषित किया गया। जिसमें डॉ. बीआर अंबेडकर जूहा स्कूल की प्रिया कुमारी प्रथम तथा ललित कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल के सूर्यांश यादव ने प्रथम तथा अंतरिक्ष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नवोदय विद्या मंदिर की मान्या सैनी द्वितीय तथा आदित्य ने तृतीय स्थान हासिल किया। लाला सोहन लाल सरस्वती शिशु मंदिर की रुक्मिणी प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सुभाष वार्ष्णेय, डॉ. राजकुमार गोयल, शांति राणा, ब्रजगोपाल गुप्ता, दिनेशपाल सिंह, केजी गुप्ता, डॉ.जयशंकर दुबे, विपिन गुप्ता, आरती सिंह, कमलजीत, शालू, डॉ. आशीष यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन हरीश कठेरिया ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।