Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGeneral Knowledge Competition Results Announced in Bholenath Bhavan

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

Sambhal News - ब्रजनगर कालोनी में श्री नारायण सेवा समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। पुरस्कार और प्रमाण पत्र विजेताओं को दिए गए। प्रिया कुमारी ने डॉ. बीआर अंबेडकर जूहा स्कूल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 19 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on

ब्रजनगर कालोनी स्थित भोलेनाथ भवन में श्री नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में माह दिसंबर में संपन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम समारोह पूर्वक घोषित किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण तथा पुष्पार्पण करके वंदना के साथ किया गया। समिति प्रबंधक हरीश कठेरिया द्वारा समिति की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई । इसके बाद परिणाम घोषित किया गया। जिसमें डॉ. बीआर अंबेडकर जूहा स्कूल की प्रिया कुमारी प्रथम तथा ललित कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल के सूर्यांश यादव ने प्रथम तथा अंतरिक्ष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नवोदय विद्या मंदिर की मान्या सैनी द्वितीय तथा आदित्य ने तृतीय स्थान हासिल किया। लाला सोहन लाल सरस्वती शिशु मंदिर की रुक्मिणी प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सुभाष वार्ष्णेय, डॉ. राजकुमार गोयल, शांति राणा, ब्रजगोपाल गुप्ता, दिनेशपाल सिंह, केजी गुप्ता, डॉ.जयशंकर दुबे, विपिन गुप्ता, आरती सिंह, कमलजीत, शालू, डॉ. आशीष यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन हरीश कठेरिया ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें