गैंगस्टर के दो आरोपी न्यायालय से बरी
Sambhal News - गांव डुप्टा कलां के तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिला न्यायालय ने दोनों आरोपियों, पंचम सिंह और ओमप्रकाश, को बरी कर दिया। जबकि एक आरोपी, बिजेंद्र सिंह, की सुनवाई के...
थाना रजपुरा में गांव डुप्टा कलां के तीन लोगों के तीन जनवरी 2004 को गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसकी सुनवाई जिला न्यायालय स्थित गैंगस्टर एक्ट के विशेष न्यायालय में की जा रही थी। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दोनों आरोपियों को बरी कर दिया। जबकि एक सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है। थाना रजपुरा पुलिस ने गांव डुप्टा कलां निवासी बिजेंद्र सिंह, पंचम सिंह व ओमप्रकाश के खिलाफ 3 जनवरी 2004 को गैंगस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। लंबी सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पंचम सिंह व ओमप्रकाश को आरोपों से बरी कर दिया। जबकि बिजेंद्र सिंह की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।