Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGang Rape Incident in Nakhasa Victim s Relative and Youth from Amroha Arrested

तमंचे के बल पर कार में गैंगरेप, देवर समेत दो के खिलाफ केस

Sambhal News - नखासा थाना क्षेत्र में महिला को उसके देवर और अमरोहा जिले के युवक ने कार में बैठाकर गैंगरेप किया। दोनों ने पीड़िता को धमकाया, लेकिन उसने ऐंचोड़ा कंबोह थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई। नखासा पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
तमंचे के बल पर कार में गैंगरेप, देवर समेत दो के खिलाफ केस

नखासा थाना क्षेत्र में महिला को उसका देवर व अमरोहा जिले का युवक कार में बैठाकर ले गए। सैदनगली के पास बाग में ले जाकर कार में ही दोनों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप किया। घटना के बारे में परिजनों को बताने पर धमकाया। पीड़िता ने ऐंचोड़ा कंबोह थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। घटनास्थल नखासा क्षेत्र का होने पर शुक्रवार को नखासा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपियों की तलाश में जुटी गई। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी दो जनवरी को संभल-हसनपुर मार्ग पर किसी काम से देहपा अड्डे पर खड़ी थी। इसी दौरान उसका देवर और अमरोहा जिले में सैदनगली क्षेत्र का युवक कार लेकर पहुंचे और महिला को कार में बैठा लिया। उसके बाद दोनों उसे हसनपुर मार्ग पर सैदनगली के पास बाग में ले गए। वहां ले जाकर दोनों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप किया। आरोपियों ने घटना के बारे बताने पर पीड़िता को धमकाया। पीड़िता ने वारदात के बाद परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी और ऐंचोड़ा कंबोह थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। घटनास्थल नखासा क्षेत्र का होने पर नखासा थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर शिव कुमार निवासी गांव फिरोजाबाद थाना सैदनगली और पिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें